उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों की समस्या को लेकर AAP ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - Prime Minister Housing Scheme

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बिशन दत्त जोशी ने खण्ड विकास अधिकारी को ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए ज्ञापन दिया.

नानकमत्ता
आप पार्टी ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Oct 26, 2020, 9:23 PM IST

सितारगंज: नानकमत्ता क्षेत्रवासियों के राशन कार्ड व प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोगों का नाम बिना कारण बताए हटाने की शिकायत की गई है.

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बिशन दत्त जोशी ने खण्ड विकास अधिकारी को समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में अनेकों परिवार ऐसे हैं, जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं. इस कारण से इन परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रह विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ज्ञापन में ऐसे परिवारों को अतिशीघ्र उनकी पात्रता के अनुसार एपीएल, बीपीएल अथवा अंत्योदय योजना के राशन कार्ड देने की बात कही गयी है.

ये भी पढ़ें:30 अक्टूबर को राज्य आंदोलनकारी करेंगे सत्याग्रह, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

वहीं, ज्ञापन में कई ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र परिवार को नाम हटाने की बात कही गई है. जिनका नाम विभाग द्वारा पूर्व की सूची में जारी की गई थी. ज्ञापन में ऐसे परिवारों को भी अतिशीघ्र आवास दिये जाने की बात कही गई है. शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details