काशीपुर:कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते दिन-दहाड़े घर में घुसकर युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना में घायल युवक ने काशीपुर सरकारी अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ने स्वयं ही तमंचे के साथ पुलिस चौकी पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
दरअसल, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के अंतर्गत गुलजारपुर पत्थर पुरी का रहने वाला गौरव (22) का गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग के चलते युवती आज सुबह गौरव के घर आ गई और शादी करने की जिद करने लगी. गौरव के परिजनों के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. इस बीच मामले की जानकारी युवती के परिजनों को भी हो गई.
पढ़ें-HC ने दिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ CBI जांच के आदेश, फर्जी केस में फंसाने का है आरोप