उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद, चालक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट - SSP Barinder Jeet Singh

सिडकुल चौराहे के पास एक चालक का शव झाड़ियों में मिला. इस वारदात की वजह दो चालकों के बीच हुआ आपसी विवाद था.

etv bharat
ट्रक चालक की मौत

By

Published : Jan 24, 2020, 4:25 PM IST

पंतनगर: सिडकुल चौराहे के पास गुरुवार देर रात एक ट्रक चालक की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को पास की झाड़ियों में फेंक दिया गया. हत्या के पीछे की वजह चालकों के बीच का आपसी विवाद था, जो ट्रक खड़ा करने को लेकर हुआ था. आरोपी चालक घटना के बाद से फरार है.

ट्रक चालक की हत्या.

मामला पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल परले चौक का है. जहां पर झाड़ियों में एक ट्रक चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीरों द्वारा आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मृतक की पहचान अजय सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. अजय सिडकुल स्थित टाटा कंपनी में ट्रक लेकर आया था.

ये भी पढ़े:राष्ट्रीय बाल पुरस्कार : बच्चों से बोले पीएम मोदी- मुझे आपसे प्रेरणा और उर्जा मिलती है

पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात दो ट्रक चालकों के बीच ट्रक को खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद एक चालक ने दूसरे के सिर पर पाने से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी चालक फरार है. वहीं पुलिस दूसरे ड्राइवर की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details