पंतनगर: सिडकुल चौराहे के पास गुरुवार देर रात एक ट्रक चालक की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को पास की झाड़ियों में फेंक दिया गया. हत्या के पीछे की वजह चालकों के बीच का आपसी विवाद था, जो ट्रक खड़ा करने को लेकर हुआ था. आरोपी चालक घटना के बाद से फरार है.
मामला पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल परले चौक का है. जहां पर झाड़ियों में एक ट्रक चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीरों द्वारा आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मृतक की पहचान अजय सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. अजय सिडकुल स्थित टाटा कंपनी में ट्रक लेकर आया था.