रुद्रपुर:ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिव धर्म कांटा के पास ओवरलोड ट्रॉली पलटने से ज्वाला दत्त की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक सिडकुल फैक्ट्री में काम करता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
सिडकुल रोड स्थित शिव धर्म कांटा के पास लकड़ियों से भरी ट्रॉली पलटने से ज्वाला दत्त की दबकर मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया. बताया जा रहा है कि आज सुबह ज्वाला दत्त, निवासी नई बस्ती फुलसूंगा जैसे ही सिडकुल रोड शिव शक्ति धर्म कांटा के पास पहुंचा, तो वहां से गुजर रहे लकड़ी से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गया और उसकी चपेट में आने से युवक मौके पर मौत हो गई.