खटीमा : नशे की लत को पूरा करने के लिए साइकिल की चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया. काफी खोजबीन के बाद साइकिल स्वामी ने चोर को पकड़ लिया. जिसके बाद कड़ाई से पुछताछ करने पर चोर ने बताया की वह नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करता है. इस बात को स्वीकारते हुए उसने माफी मांगी ली.
नशे की लत ने बनाया चोर, सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया - drug addiction made a thief
साइकिल चोरी करते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पहचान में आने पर लोगों ने चोर को पकड़कर बांध दिया. जिसके बाद चोर ने नशे में चोरी करने की बात कबूली.
नशे की लत ने बनाया चोर
ये भी पढ़े : हाईटेंशन लाइन दे रही हादसों को दावत, खौफ के साए में पढ़ाई करने को मजबूर देश का भविष्य
गौरतलब है की नशा किस तरफ युवाओं को अपराध की दुनिया की ओर ले जा रहा है. इसकी बानगी सीमांत क्षेत्र के खटीमा में देखने को मिल रही है. जहां के युवा स्मैक, चरस, शराब व नशे के इंजेक्शन के ऐसे आदि होते जा रहे हैं कि उन्हें अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करने से भी गुरेज नहीं है.