रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर द्वारा थानों में लंबे समय से रिक्त पड़े सिपाहियों की पूर्ति के लिए एक बार फिर जिले के तमाम थानों के सिपाहियों को इधर से उधर किया गया है. उधमसिंह नगर के कप्तान ने 82 सिपाहियों के तबादले किए हैं. जबकि, एक सिपाही के तबादले को निरस्त किया गया है.
थानों और चौकियों में सिपाहियों की कमी को देखते हुए एक बार फिर से जिले के कप्तान द्वारा जनपद के 82 सिपाहियों को इधर से उधर किया गया है. इसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है. जबकि एक सिपाही का काशीपुर तबादला आदेश को निरस्त किया गया है. सबसे अधिक 25 सिपाहियों को जसपुर कोतवाली में तैनाती दी गई है.