रुद्रपुर: क्वारंटाइन सेंटर से चार युवकों के भागने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. चारों युवक कुछ दिन पहले रेड जोन से आए हुए थे. जिसके बाद प्रशासन ने चारों को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के टैगोर भवन और इंटरनेशनल गेस्ट हाउस परिसर में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बीते देर रात विश्विद्यालय के टेगौर भवन (होस्टल) से तीन युवक दीवार फांदकर फरार हो गए. जबकि इंटरनेशल गेस्ट हाउस से भी एक युवक फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर एसपी जगदीश चंद्रा सीओ सिटी अमित कुमार सहित थाना पंतनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवकों के बारे में जानकारी लेने के बाद पुलिस ने तलाश तेज कर दी है. पुलिस ने बताया कि चारों फरार युवक सितारगंज के रहने वाले हैं.