काशीपुर: सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) की सक्रियता के चलते महिला से पर्स छीनकर भाग रहे 3 बाइक सवार बदमाशों में एक पकड़ा गया, जबकि 2 बदमाश मौके से भाग निकले. दरअसल, काशीपुर के चीमा चौराहा रेलवे क्रॉसिंग के पास रतन सिनेमा रोड निवासी विनीता अपने किसी परिचित के घर वापस लौट रहीं थी. इसी बीच रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से आए 3 बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया और भागने लगे. महिला के शोर मचाते ही भीड़ इकट्ठा हो गई.
महिला से पर्स छीनकर भागे बाइक सवार, पुलिस ने एक को दबोचा - 3 bike riders fleeing purse from woman CPU caught one
सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) की सक्रियता के चलते महिला से पर्स छीनकर भाग रहे 3 बाइक सवार बदमाशों में एक पकड़ा गया.
महिला से पर्स छीनकर भाग रहे 3 बाइक सवार, सीपीयू ने एक को दबोचा
पढ़ें-गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को अंतिम विदाई
वहीं, इस दौरान पास में मौजूद सीपीयू ने सक्रियता दिखाते हुए जनता की मदद से भाग रहे बदमाशों का पीछा किया तो एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा और दो फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को कोतवाली भेज दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी इस स्थान के आसपास एक महिला से पर्स और मोबाइल छीनने का प्रयास हो चुका है.