उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऊधमसिंह नगर में कोरोना के 29 नए केस आए सामने, कुल संख्या पहुंची 166 - रुद्रपुर कोरोना अपडेट

ऊधम सिंह नगर जिले में सोमवार को 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की सख्या 166 पहुंच गई है. सभी संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से लौटे थे. सभी का इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.

corona
कोरोना

By

Published : Jun 23, 2020, 11:57 AM IST

रुद्रपुर:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. ऊधमसिंह नगर में भी कोरोना के केस रोज बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना मरीजों की सख्या 166 पहुंच गई है. सभी संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से लौटे थे. मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.

बता दें कि, ऊधम सिंह नगर जिले में सोमवार दोपहर तक 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. देर रात ऋषिकेश एम्स से 14 और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. 14 नए मामलों में छह खटीमा, छह किच्छा और दो रुद्रपुर से हैं. सभी संक्रमित मरीजों के सैंपल 15 जून को लिए गए थे.

पढ़ें:यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से लौटे थे. इन्हें जांच के बाद क्वारंटाइन किया गया था. 15 जून को खटीमा, किच्छा और रुद्रपुर के अस्पतालों की टीम द्वारा सभी के सैंपल लिये गये थे. सभी का इलाज कोविड केयर सेंटरों में किया जा रहा है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 166 हो चुकी है. 98 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. कोरोना का इलाज करा रहे दो लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन मौतों के पीछे अन्य बीमारियों को कारण बता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details