उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहत की खबर: 23 की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, कोरोना संक्रमित युवक से हुआ था संपर्क - 23 संदिग्ध लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव

खटीमा में कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आये 23 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिये भेजा गये थे. इन सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

23 suspected test negative
23 संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट आयी नेगेटिव.

By

Published : May 13, 2020, 7:56 PM IST

Updated : May 13, 2020, 8:07 PM IST

खटीमा: कोरोना महामारी को हराने के लिये स्वास्थ्य विभाग दिन-रात जुटा हुआ है. खटीमा में बीते 9 मई को मिले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी 23 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं, आज भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 10 सैंपल जांच के लिये भेजे गये हैं.

23 संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट आयी नेगेटिव.

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में आज प्रशासन के लिये राहत की खबर आयी है. बीते 9 मई को खटीमा में क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 23 लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे गये थे. जिसके बाद आज उन सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

पढे़ं:कर्ज में डूबे शराब के व्यापारियों पर गहराया आर्थिक संकट, प्रशासन से लगाई गुहार

खटीमा में बीते 7 मई को खटीमा आईटीआई छात्रावास में संदिग्ध युवक को क्वारंटाइन किया गया था. संदिग्ध युवक में कोरोना के संक्रमण मिलने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में उसके संपर्क में आये 23 कर्मचारियों को चिन्हित किया गया. जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

खटीमा में कोरोना नियंत्रण टीम के प्रभारी डॉ बीपी सिंह ने कहा कि मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर और क्वारंटाइन सेंटर का स्टाफ कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आये थे. जिसके बाद 23 लोगों का सैंपल जांच के लिये भेजा गया था. आज सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

Last Updated : May 13, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details