उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: 2020 में सड़क हादसों ने ली इतने लोगों की जान - सड़क हादसे मौत रुद्रपुर 2020

उधम सिंह नगर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 4 माह तक लॉकडाउन होने के बाद भी जनपद में सड़क हादसों में इजाफा देखने को मिला है. हालांकि लॉकडाउन के 4 महीनों में न के बराबर सड़क हादसे हुए.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 31, 2020, 8:05 AM IST

रुद्रपुर: भारत में हर दिन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है.उधम सिंह नगर जनपद भी हादसों से अछूता नहीं है, यहां भी हादसों की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. भले ही पुलिस-प्रशासन हादसों को रोकने के लाख दावे करते नजर आ रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत और आंकड़े दावों की पोल खोल रहे हैं. इससे साफ है कि आप सुरक्षित नहीं हैं.

उधम सिंह नगर में साल 2020 में कोरोना संक्रमण में लगे लॉकडाउन में 48 सड़क हादसों में 32 लोगों ने अपनी जान गंवाई. जबकि 35 लोग घायल हुए. जिले में 1 जनवरी 2020 से 30 नंवबर 2020 यानी कि 11 माह में 243 सड़क हादसों में 164 लोगों की मौत हो गई, जबकि 153 लोग घायल हुए.

पढ़ें-मसूरी: लेफ्टिनेंट कर्नल के घर में लगी आग, फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल पाया काबू

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 4 माह तक लॉकडाउन होने के बाद भी जनपद में सड़क हादसों में इजाफा देखने को मिला है. साल 2020 में जनवरी से नंवबर माह तक 243 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमे से 164 लोगों ने अपनी जान गंवाई. जबकि 153 लोग इन हादसों में घायल हुए.

जिले के 17 थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक हादसे सितारगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिले हैं. इस वर्ष सितारगंज में 30 सड़क हादसों में 28 लोगों ने अपनी जान गंवाई. जबकि 17 लोग घायल हुए. इसके साथ ही जिला मुख्यालय रुद्रपुर कोतवली में भी इस वर्ष 23 सड़क हादसे हुए, जिसमें से 10 की मौत और 23 घायल हुए. बाजपुर में 24 सड़क हादसे हुए. इनमें से 14 लोगों की मौत और 19 लोग घायल हुए. वहीं, काशीपुर थाना क्षेत्र में इस वर्ष 21 सड़क हादसों में 13 की मौत 12 घायल हुए.

तीन सालों के आंकड़े-

वर्ष कुल दुर्घटनाएं मौत घायल
2020 243 164 153
2019 299 184 263
2018 318 204 229


2020 लॉकडाउन में हुए हादसे

माह हादसे मौत घायल
मार्च 23-31 4 3 2
अप्रैल 2 0 2
मई 16 14 10
जून 14 10 9
जुलाई 22 11 15


एसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार ने बताया इस वर्ष लॉकडाउन के कारण सड़क हादसों में कमी देखने को मिली. आने वाले वर्ष में सड़क हदसों में लगाम लगाने के लिए अभी से वाहनों में रिफेल्ट्रेट लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले में 46 कॉन्क्लेव मिरर भी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details