रुद्रपुर: भारत में हर दिन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है.उधम सिंह नगर जनपद भी हादसों से अछूता नहीं है, यहां भी हादसों की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. भले ही पुलिस-प्रशासन हादसों को रोकने के लाख दावे करते नजर आ रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत और आंकड़े दावों की पोल खोल रहे हैं. इससे साफ है कि आप सुरक्षित नहीं हैं.
उधम सिंह नगर में साल 2020 में कोरोना संक्रमण में लगे लॉकडाउन में 48 सड़क हादसों में 32 लोगों ने अपनी जान गंवाई. जबकि 35 लोग घायल हुए. जिले में 1 जनवरी 2020 से 30 नंवबर 2020 यानी कि 11 माह में 243 सड़क हादसों में 164 लोगों की मौत हो गई, जबकि 153 लोग घायल हुए.
पढ़ें-मसूरी: लेफ्टिनेंट कर्नल के घर में लगी आग, फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल पाया काबू
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 4 माह तक लॉकडाउन होने के बाद भी जनपद में सड़क हादसों में इजाफा देखने को मिला है. साल 2020 में जनवरी से नंवबर माह तक 243 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमे से 164 लोगों ने अपनी जान गंवाई. जबकि 153 लोग इन हादसों में घायल हुए.