उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खबर का असर: ट्रकों से अवैध वसूली पड़ी भारी, चौकी प्रभारी समेत 16 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - एसएसपी बरिंदर जीत

एसएसपी ने कल देर रात कुंडेश्वरी चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र बिष्ट समेत 16 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया. इसके बाद कुंडेश्वरी पुलिस चौकी की कमान अब काशीपुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर को अर्जुन गिरी को सौंपी है. इसके साथ ही सभी लाइन हाजिर जवानों को पुलिस लाइन रवाना करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 28, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Feb 28, 2019, 1:47 PM IST

उधम सिंह नगर:ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में कुंडेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी समेत 16 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. उधम सिंह नगर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. जिसके बाद कुंडेश्वरी पुलिस चौकी की कमान कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन को सौंपी है.

पढ़ें- UERC ने की नई बिजली दरों की घोषणा, बीपीएल परिवारों और उच्च हिमालयी क्षेत्र को दी राहत

बता दें कि ईटीवी भारत इस खबर को लगातार प्रमुखता से उठा रहा था. जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया.

पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली करना पड़ा भारी

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि कुंडेश्वरी चौकी से गुजरने वाले वाहनों से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. जिसकी एसएसपी ने गोपनीय जांच कराई. जांच में एसएसपी ने शिकायतों को सही पाया. जिसके बाद एसएसपी ने कल देर रात कुंडेश्वरी चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र बिष्ट समेत 16 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया.

एसएसपी ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी की कमान अब काशीपुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर को अर्जुन गिरी को सौंपी है. इसके साथ ही सभी लाइन हाजिर जवानों को पुलिस लाइन रवाना करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

  • चौकी इंचार्ज- वीरेंद्र सिंह बिष्ट
  • कॉन्स्टेबल- राजेंद्र रौतेला
  • कॉन्स्टेबल- नीरज कुमार
  • कॉन्स्टेबल- देवेंद्र वर्मा
  • कॉन्स्टेबल- सुशांत चौहान
  • कॉन्स्टेबल- वीरेंद्र सिंह
  • कॉन्स्टेबल- अरविंद कुमार
  • कॉन्स्टेबल- राजेंद्र गिरी
  • कॉन्स्टेबल- दीपचंद्र
  • कॉन्स्टेबल- धर्मेंद्र भारती
  • कॉन्स्टेबल- पूरन सिंह
  • कॉन्स्टेबल- राजेंद्र बोरा
  • कॉन्स्टेबल- दिनेश धपोला
  • कॉन्स्टेबल- लाल सिंह
  • कॉन्स्टेबल- कैलाश गोस्वामी
  • कॉन्स्टेबल- दीवान सिंह
Last Updated : Feb 28, 2019, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details