रुद्रपुर: 11 माह से फरार चल रहे गैंगस्टर के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार (bounty gangster arrested) किया है. आरोपी के खिलाफ केलाखेड़ा और बाजपुर थाने में 8 मुकदमे दर्ज (15 thousand reward gangster) हैं. आरोपी गैंग के साथ मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
15 हजार का इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 से ज्यादा मुकदमें दर्ज - SSP disclosed the matter
15 हजार का इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार (bounty gangster arrested) किया है. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं. अब पुलिस ने गैंगस्टर को जेल (15 thousand reward gangster) भेज दिया है.
गैंगस्टर एक्ट में पिछले 11 माह से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी को केलाखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी ने मामले का खुलासा(SSP disclosed the matter ) करते हुए बताया कि आरोपी सुनील सिंह उर्फ गोलू निवासी थापकनगला केलाखेड़ा को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ केलाखेड़ा और थाना बाजपुर में बाइक चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी अपने गैंग के साथ बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम देते हुए यूपी में बेचा करता था.
पढे़ं-'पठान' मूवी का साधु संतों ने किया विरोध, फिल्म बायकॉट की मांग
एसएसपी के निर्देश पर गैंग के सरगना गुरमीत सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ 28 जनवरी 22 को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. तब से लेकर आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद आरोपी पर 15 हजार का इनाम रखा गया था. कल देर रात केलाखेड़ा पुलिस ने आरोपी को थापक नगला घर के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.