उत्तरकाशी:जिले के यमुनोत्री में पुलिस द्वारा एक मजदूर की पिटाई की घटना ने तूल पकड़ लिया है और तो और इससे इलाके में बड़ा बवाल मच गया है. घटना से आक्रोशित घोड़ा, खच्चर, डंडी-कंडी संचालकों ने जानकीचट्टी में जाम लगा दिया. जिससे चारधाम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- NAMO ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन, कुछ ऐसी है धाम की मान्यता
मजदूर की पिटाई के बाद घोड़ा-खच्चर चालकों और डण्डी-कंडी मजदूरों में जबरदस्त आक्रोश है. उनका आक्रोश है कि जिला पंचायत उनसे शुल्क तो वसूलता है, लेकिन उनको रसीद नहीं दी जा रही है और शुल्क ज्यादा वसूला जा रहा है. साथ ही कहा कि यहां पार्किंग की सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी टोटा है. हंगामा करते हुए मजदूरों ने आरोप लगाया कि शनिवार रात में एक पुलिसकर्मी की घोड़ा चालक के साथ मारपीट भी की.
स्थिति को देखते हुए बड़कोट थानाध्यक्ष और सीओ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाया. समझाने पर दोपहर 12 बजे यमुनोत्री पैदल रूट पर घोड़ा खच्चर चालकों ने अपना काम शुरू किया.
एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सीओ बड़कोट और थानाध्यक्ष बड़कोट के समझाने पर घोड़ा-खच्चर चालकों डण्डी-कंडी मजदूरों काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि जानकीचट्टी में तोड़फोड़ करने वाले कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. यात्रा सुचारु रूप से चल रही है.