टिहरीःमोलधार का एक मजदूर 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मजदूर पेड़ से सूखी लकड़ियां निकाल रहा था. तभी वो करंट में चपेट में आ गया. उधर, भिलंगना ब्लॉक के सुनार गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया. जिससे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर शाम करीब साढ़े 6 बजे जिला मुख्यालय के मोलधार के पास ब्लॉक में नेपाली मूल का मजदूर नरेश बहादुर (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम काला बंजर, पोस्ट गुलेरिया, जिला बरदिया नेपाल हाल निवासी नई टिहरी मोलधार पेड़ से सूखी लकड़ियां निकाल रहा था. लकड़ियां निकालने वक्त उसने हाथ में लोहे की सरिया ले रखी थी. पेड़ के पास से 11 केवी की विद्युत लाइन गुजर रही थी. तभी लड़कियां निकालते समय लोहे की सरिया विद्युत लाइन से टकरा गई. जिस कारण सरिया में करंट दौड़ने के कारण मजदूर की मौत हो गई. काफी देर तक शव पेड़ पर ही लटका रहा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कब थमेगा मानव वन्यजीव संघर्ष? करोड़ों खर्च कर दिए नतीजा फिर भी सिफर
हालांकि, बाद में नगरपालिका के बिजली ठीक करने वाले वाहन को बुलाया गया. जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया. इस दौरान यहां पर भीड़ भी जमा हो गई. वहीं, सूचना पाकर तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप सिंह, नई टिहरी कोतवाली प्रभारी कमल भंडारी, एसडीओ विद्युत अमित तोमर मौके पर पहुंचे. नरेश नई टिहरी में मजदूरी का काम करता था. ऊर्जा निगम के ईई अर्जुन प्रताप सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इस मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
टिहरी के सुनार गांव में महिला पर गुलदार का हमलाःटिहरी जिले के विकासखंड भिलंगना के सुनार गांव में महिला सुशीला हैंडपंप से पानी भर रही थी. उसी वक्त गुलदार ने हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत है. साथ ही घटना को लेकर भी भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है. जिससे आगे कोई अनहोनी न हो.