टिहरीःप्रताप नगर विधानसभा के मुंगराली मोटना मोटर मार्ग निर्माण के दौरान एक महिला जेसीबी के आगे धरने पर बैठ गई. जिसे देख पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार और जेसीबी चालक के हाथ-पांव फूल गए. महिला का आरोप है कि जबरदस्ती उसके खेतों को काटकर सड़क बनाई जा रही है. साथ ही वो इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी कर चुकी हैं. लेकिन उनकी शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया गया.
महिला ने रुकवाया मोटरमार्ग का काम. दरअसल, इन दिनों टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा में मुंगराली-मोटना मोटर मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक महिला सड़क कटिंग का विरोध करते हुए जेसीबी मशीन के आगे धरने पर बैठ गई. इस दौरान महिला ने लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें किसान की जमीन से कोई वास्ता नहीं है. ठेकेदार जोर जबरदस्ती कर उनके खेतों को काटकर सड़क का निर्माण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःपुलवामा शहीदों की याद में पौधारोपण, परिजनों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित
जबकि, सड़क काटने के खेतों से थोड़ी दूरी पर काफी जगह है, लेकिन ठेकेदार उनके खेतों को नष्ट कर सड़क का निर्माण कर रहे हैं. महिला तारा देवी ने बताया कि ग्रामीण मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी कर चुके हैं, लेकिन इसके वाबजूद भी ठेकेदार जबरदस्ती सड़क काट रहे हैं. तारा देवी का कहना है कि उनका एकमात्र आजीविका का सहारा खेतीबाड़ी है. ऐसे में रोजगार न होने पर खेती से भरण पोषण करते हैं.
ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट लांच, अब घर बैठे मिलेगी यात्रा की जानकारी
महिला का आरोप है कि ठेकेदार ने चुपके से रात को जेसीबी लाकर सड़क काट डाली. जिसकी भनक सुबह लगी. जहां पर सुबह भी सड़क कटिंग का चल रही थी. इस दौरान उन्होंने दूसरी जगह से सड़क कटिंग करने की मांग की, लेकिन ठेकेदार नहीं मानें. जिसके बाद मजबूरन जेसीबी के आगे बैठकर काम रुकवाना पड़ा. साथ ही कहा कि यहां से सड़क कटिंग होने पर खेत में स्थित पानी के टैंक और पेड़ को नुकसान पहुंचेगा.
वहीं, महिला ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक लोक निर्माण विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेगा, तब तक काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा. इतना ही नहीं मामले पर कार्रवाई ना होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी. उधर, लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि इंजीनियरों को मौके पर भेजकर मामले का समाधान निकाला जा रहा है.