उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NCC एकेडमी शिफ्टिंग मामला: ग्रामीणों ने रोका विधायक का रास्ता, जमकर की नारेबाजी - देवप्रयाग एनसीसी एकेडमी शिफ्ट

देवप्रयाग में विधायक विनोद कंडारी के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीण सड़क पर उतर गए. जैसे ही विधायक की गाड़ी पहुंची तो ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और जमकर नारेबाजी की. हालांकि, पुलिस ने बलपूर्वक ग्रामीणों को रास्ते से हटाकर विधायक की गाड़ी के लिए रास्ता साफ किया.

विधायक विनोद कंडारी

By

Published : Nov 15, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 10:53 PM IST

देवप्रयागःनेखरी महाविद्यालय जा रहे विधायक विनोद कंडारी को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. इतना ही नहीं एनसीसी एकेडमी शिफ्ट करने के विरोध में ग्रामीणों ने विधायक के काफिले को रोक लिया. जिसे देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. साथ ही विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं, पुलिस ने बलपूर्वक ग्रामीणों को रास्ते से हटाया और विधायक की गाड़ी को बमुश्किल निकाला.

ग्रामीणों ने रोका विधायक विनोद कंडारी का काफिला.

दरअसल, देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल में एनसीसी एकेडमी को पौड़ी शिफ्ट किए जाने के विरोध में ग्रामीण बीते 126 दिनों से धरना दे रहे हैं. अभी तक उनकी मांगों को सुनने के लिए शासन-प्रशासन से कोई भी प्रतिनिधि या अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं. जिससे ग्रामीणों में मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक विनोद कंडारी के खिलाफ काफी रोष है.

ये भी पढ़ेंःनैटवाड़-मोरी विद्युत परियोजना के मजदूरों और प्रबंधक के बीच चले लात-घूसे

इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय विधायक विनोद कंडारी के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीण सड़क पर उतर गए. जैसे ही विधायक की गाड़ी पहुंची तो ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और जमकर नारेबाजी की. उधर, पुलिस ने हल्के बल प्रयोग करके वाहन को निकाला. हालांकि, किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब सभी कार्यक्रमों में विधायक का विरोध किया जाएगा.

Last Updated : Nov 15, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details