देवप्रयागःनेखरी महाविद्यालय जा रहे विधायक विनोद कंडारी को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. इतना ही नहीं एनसीसी एकेडमी शिफ्ट करने के विरोध में ग्रामीणों ने विधायक के काफिले को रोक लिया. जिसे देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. साथ ही विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं, पुलिस ने बलपूर्वक ग्रामीणों को रास्ते से हटाया और विधायक की गाड़ी को बमुश्किल निकाला.
दरअसल, देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल में एनसीसी एकेडमी को पौड़ी शिफ्ट किए जाने के विरोध में ग्रामीण बीते 126 दिनों से धरना दे रहे हैं. अभी तक उनकी मांगों को सुनने के लिए शासन-प्रशासन से कोई भी प्रतिनिधि या अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं. जिससे ग्रामीणों में मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक विनोद कंडारी के खिलाफ काफी रोष है.