टिहरी:टिहरी झील किनारे कोटी कॉलोनी में आयोजित 5 दिवसीय ‘टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल‘ में देश-विदेश के 130 पैराग्लाइडर प्रतिभाग कर रहे हैं. इसी बीच ‘टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल‘ के प्रथम संस्करण के दूसरे दिन प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पैराग्लाइडर के साथ पैराग्लाइडिंग की. विधायक विक्रम सिंह नेगी ने टर्की के पैराग्लाइडिंग पायलेट के साथ कई करतब भी दिखाए.
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने की पैराग्लाइडिंग :उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित ‘टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल‘ के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न देशों से आए पैराग्लाइडिंग पायलटों द्वारा टेक ऑफ प्वाइंट प्रतापनगर से फ्लाइंग करते हुए हवा में करतब बाजियां की गई. इस दौरान प्रतापनगर विधायक ने टर्की के पैराग्लाइडर मिस्टर वरकाई के साथ टैक ऑफ पॉइंट्स प्रतापनगर से उड़ान भरकर पैराग्लाइडिंग की. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर ने विधायक का स्वागत किया.
विक्रम सिंह नेगी ने पैराग्लाइडिंग को बताया रोमांचक खेल:विधायक प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि पैराग्लाइडिंग एक अद्भुत और रोमांचक खेल है. इस तरह की गतिविधियां टिहरी गढ़वाल में पहली बार आयोजित की जा रही हैं, जो कि भविष्य में काफी कारगार साबित होगी. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व में पैराग्लाइडिंग का जो प्रशिक्षण दिया गया है, वह निरंतर दिया जाना चाहिए, ताकि उत्तराखंड देश और जनपद की युवा यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र में रोजगार पा सकें.