उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड जन एकता पार्टी का घोषणा पत्र जारी, 7 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव - tehri news update

उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने धनौल्टी, पौड़ी और कर्णप्रयाग विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. धनौल्टी विधानसभा से जयनारायण बहुगुणा, पौड़ी सीट से ओंकार कोहली और कर्णप्रयाग से डॉ. मुकेश पंत को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, पार्टी प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से सात विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Uttarakhand Jan Ekta Party's
उत्तराखंड जन एकता पार्टी का घोषणा पत्र जारी.

By

Published : Jan 15, 2022, 7:38 AM IST

टिहरी:उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि इस घोषणा-पत्र को उत्तराखंड की आम जनता की भावना के अनुरूप तैयार किया है. जिसमें प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को जगह दी गई है.

बता दें कि उत्तराखंड जन एकता पार्टी के घोषणा-पत्र में मूल निवास, जिला चयन समितियों का गठन, स्थानीय परियोजनाओं पर हक-हकूक, सख्त भू-कानून, टिहरी बांध प्रभावितों का विस्थापन, अस्पतालों को पीपीपी मोड से हटाने समेत 27 महत्वपूर्ण मसलों को शामिल किया है. ऐसे में उत्तराखंड जन एकता पार्टी का कहना है कि जिस भी दल की सरकार बनेगी, उन्हें इन मुद्दों पर कार्य करना होगा.

उत्तराखंड जन एकता पार्टी का घोषणा पत्र जारी.

उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने धनौल्टी, पौड़ी और कर्णप्रयाग विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. धनौल्टी विधानसभा से जयनारायण बहुगुणा, पौड़ी सीट से ओंकार कोहली और कर्णप्रयाग से डॉ. मुकेश पंत को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, पार्टी प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से सात विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मकर संक्रांति के पर्व पर उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष धनै ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि वह जन सहयोग से इस संकल्प को पूरा करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि बगैर उजपा के इस बार प्रदेश में सरकार का गठन नहीं होगा, यह वह जनता को सुनिश्चित करते हैं.

पढ़ें-up assembly election : भाजपा में भागमभाग की आशंका को खत्म करने की कवायद, टिकट बंटवारे के लिए सोशल इंजीनियरिंग

दिनेश धनै ने कहा कि वह जाति, क्षेत्र के नाम पर नहीं बल्कि अपने कार्यकाल के दौरान कराए विकास कार्यों के आधार जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल कई भ्रांतियां फैलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पार्टी अपने सिद्धांतों पर चलेगी.

साथ ही पार्टी ने संकल्प पत्र में राज्य में मूल निवास, पुरानी पेंशन बहाली, उपनल कर्मियों का नियमितिकरण और समान वेतन, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा, सैनिक स्कूल बनाना, टिहरी झील किनारे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, खेल विवि, बेरोजगारी भत्ता देने, जाखणीधार क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना आदि शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details