टिहरी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए क्या आम और क्या खास सभी देवभूमि की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने निजी दौरे पर करीब 2:20 बजे टिहरी जनपद के पर्यटन नगरी धनौल्टी पहुंची. धनौल्टी में चारों ओर बर्फ से ढकी सुंदर पहाड़िया और आसपास फैली बर्फ की चादर को देख राज्यपाल ने कहा कि धनौल्टी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है.
बर्फबारी का आनंद लेने धनौल्टी पहुंचीं राज्यपाल ये भी पढ़ें:प्रदेश में 8 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 6 से 11वीं तक के स्कूल, जानिए कैसी हैं तैयारियां
शनिवार दोपहर 2:30 बजे के करीब राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का काफिला धनोल्टी पहुंचा. यहां का नजारा देखकर वह काफी खुश नजर आई. उन्होंने ईको पार्क, धनौल्टी बाजार में पड़ी बर्फ को निहारा. धनौल्टी के बाद राज्यपाल का काफिला महिंद्रा क्लब कणाताल की ओर निकला, लेकिन चंबा-मसूरी 707A हाईवे पर भारी बर्फबारी और पाला जमने के बाद फिसलन होने से वह बटवालधार से आगे नहीं जा पाईं.
जिसके बाद वह कुछ क्षण धनौल्टी स्थित वन विभाग के अतिथि गृह में रूकी. उन्होंने स्थानीय लोगों से मौसम, सेब, फलों के उत्पादन की जाजनकारी ली. इसके बाद वह जलपान कर वापस देहरादून रवाना हुईं. इस मौके पर एसडीएम रविंद्र जुंवाठा, थानाध्यक्ष थत्यूड़ संजीत कुमार, चौकी प्रभारी जोगिंदर यादव, राजस्व उप निरीक्षक विशाल सिंह असवाल आदि मौजूद रहे.
लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ की लापरवाही भी देखने को मिली. जिलाधिकारी ने बर्फबारी को देखते हुए सड़क खोलने के लिए जेसीबी रखने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी बर्फबारी से सड़क जाम हो रही है.