उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपसी विवाद में दोस्तों ने मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मोबाइल की वजह से दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था.

टिहरी
टिहरी

By

Published : Jun 29, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 7:06 PM IST

टिहरी: ढुंगीधार इलाके में दो युवकों पर दोस्त की हत्या का आरोप लगा है. मृतक युवक के परिजनों ने नई टिहरी कोतवाली में सोमवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.

परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पीपली गांव के टीन शेड निवासी मनीष को उसके दो दोस्त किसी काम के बहाने ढुंगीधार ले गये थे, जहां उन्होंने पहले मोबाइल को लेकर मनीष के साथ झगड़ा किया और बाद में पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी.

दोस्तों ने मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट

पढ़ें-कोरोना काल में मौज काट रहे अपराधी, पुलिस की पकड़ से हुए दूर

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. नई टिहरी कोतवाल चंदन सिंह ने कहा कि दोनों युवकों में एक युवक बालिग, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है. दोनों के खिलाफ आईपीसी की आधार 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. अभी मामले की जांच के साथ आरोपियों के पूछताछ की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 29, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details