उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मरोड़ाघाटी के समीप 200 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत - टिहरी में हादसा

गजा-देवप्रयाग मोटरमार्ग पर मरोड़ाघाटी के नजदीक एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Truck fell into 200 deep gorge at tehri
Truck fell into 200 deep gorge at tehri

By

Published : Oct 11, 2022, 6:26 PM IST

टिहरी:देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत आज गजा-देवप्रयाग मोटरमार्ग (Gaza-Devprayag Motorway) पर मरोड़ाघाटी के नजदीक एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा (Truck fell into 200 deep gorge) गिरा. इस ट्रक में दो लोग सवार थे. जिनमें से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची देवप्रयाग पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, भागीरथीपुरम ग्राम बागी निवासी हरिओम (24 वर्ष) अपने साथी रमेश (28वर्ष) के साथ ट्रक लेकर देवप्रयाग से गजा जा रहा था. इसी बीच मरोड़ाघाटी के समीप चालक हरिओम ने ट्रक पर अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, इस दुर्घटना में चालक हरिओम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें-बारिश का कहर: सल्ट में मकान ढहने से एक व्यक्ति की दबकर मौत

वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची देवप्रयाग पुलिस ने घायल रमेश को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के जरिये इलाज के लिए सीएचसी देवप्रयाग पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. रमेश ढूंगीधार बौराड़ी का रहने वाला है. वहीं, चालक रमेश के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details