उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग और कीर्तिनगर से लिए गये 39 सैंपल, कोरोना पॉजिटिव के गांव में पुलिस चौकन्नी

टिहरी जिले के कीर्तिनगर तहसील के घंडियालधार क्षेत्र में गुरुग्राम से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 39 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं. इसके अलावा कोरोना पीड़ित के गांव में राजस्व और पुलिस ने गश्त की.

srinagar news
कोरोना टेस्ट के लिए गए कुल 39 सैंपल.

By

Published : May 21, 2020, 10:49 PM IST

श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर तहसील के घंडियालधार क्षेत्र में गुरुग्राम से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 39 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं. इसके अलावा कोरोना पीड़ित के गांव में राजस्व और पुलिस ने गश्त की. पूरे गांव को अच्छी तरह से सैनिटाइज भी किया गया.

कोरोना टेस्ट के लिए गए कुल 39 सैंपल.

बता दें कि 11 मई को गुरुग्राम से एक युवक घंडियालधार स्थित अपने गांव लौटा था. 19 मई को उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला. इसके बाद 20 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्तिनगर, राजस्व कर्मियों, एएनएम और युवक के परिजनों के सैंपल लिए. जबकि गुरुवार को 9 सैंपल और लिए गए. इस तरह से कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए कुल 39 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं. फिलाहाल सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें:पर्यटन व्यवसायियों को सरकार की सौगात, ढाई लाख लोग होंगे लाभान्वित

एसडीएम कीर्तिनगर संदीप तिवारी ने बताया कि 30 सैंपल बुधवार को लिए गए थे. जबकि गुरुवार को युवक से सीधे संपर्क में आए दो युवकों और कुछ अन्य लोगों के सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित के गांव की सीमाएं सील हैं. गांव में कोई न घूमें, इसे देखने के लिए दो राजस्व उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल गश्त कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details