टिहरीःआजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने टिहरी डैम व्यू प्वाइंट पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया है. यह विशाल तिरंगा टिहरी बांध के विकास का प्रतीक और पहचान बनेगा. जिसका अनावरण टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और टीएचडीसी इंडिया के टिहरी इकाई के ईडी यूके सक्सेना ने किया.
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय (Tehri MLA Kishore Upadhyay) ने कहा कि तिरंगा महज झंडा नहीं, बल्कि शक्ति का प्रतीक है. किसी भी युद्ध अथवा क्षेत्र में यदि झंडा बुलंद है तो इसका मतलब है कि आप तरक्की की राह पर हैं. उन्होंने टीएचडीसी के अधिकारियों से नई टिहरी में भी म्यूजियम, पार्क और अन्य अवस्थापना विकास के कार्य करने को कहा.
ये भी पढ़ेंःफसाड लाइटों से फिर जगमगाया देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज, पर्यटकों की उमड़ी भीड़