उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित, विकास का प्रतीक और पहचान बनेगा - टिहरी की खबरें

टिहरी डैम व्यू प्वाइंट पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया गया है. यह विशाल तिरंगा टिहरी बांध और यहां के विकास का प्रतीक एवं पहचान बनेगा. इसे टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने स्थापित किया है.

100 feet high tricolor flag in Tehri
टिहरी में 100 फीट ऊंचा तिरंगा

By

Published : Oct 3, 2022, 12:36 PM IST

टिहरीःआजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने टिहरी डैम व्यू प्वाइंट पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया है. यह विशाल तिरंगा टिहरी बांध के विकास का प्रतीक और पहचान बनेगा. जिसका अनावरण टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और टीएचडीसी इंडिया के टिहरी इकाई के ईडी यूके सक्सेना ने किया.

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय (Tehri MLA Kishore Upadhyay) ने कहा कि तिरंगा महज झंडा नहीं, बल्कि शक्ति का प्रतीक है. किसी भी युद्ध अथवा क्षेत्र में यदि झंडा बुलंद है तो इसका मतलब है कि आप तरक्की की राह पर हैं. उन्होंने टीएचडीसी के अधिकारियों से नई टिहरी में भी म्यूजियम, पार्क और अन्य अवस्थापना विकास के कार्य करने को कहा.
ये भी पढ़ेंःफसाड लाइटों से फिर जगमगाया देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज, पर्यटकों की उमड़ी भीड़

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDC India Limited) के टिहरी इकाई के ईडी यूके सक्सेना ने बताया कि टिहरी डैम व्यू प्वाइंट (Tehri Dam View Point) पर 100 फीट ऊंचा, 30 फीट चौड़ा और 20 फीट लंबा तिरंगा स्थापित (100 feet high Tricolor Flag in Tehri) कर इतिहास बनाया गया है. यह आजादी और हमारी समृद्धि का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र, सिंचाई और जलापूर्ति के लिए भी टीएचडीसी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है.

वहीं, नरेंद्र महिला विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति संबंधी कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, कोटेश्वर बांध के महाप्रबंधक एके घिल्डियाल, अभिषेक गौड़, आरआर सेमवाल, सीपी सिंह, अजय वर्मा, एमके सिंह, एजीएम डॉ. एएन त्रिपाठी, मल्लिकार्जुन के, अनिल त्यागी, एकता त्यागी, मंजूला, आराधना कुकरेती आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details