टिहरी: जिले के सेमवाल गांव के एक युवक की आबू धाबी में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक युवक एडीएनएच कंपास होटल में काम करता था. बताया जा रहा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपार्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा. युवक का नाम कमलेश भट्ट, उम्र 25 साल बताई जा रही है.
दुबई के सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. उन्होंने परिजनों को बताया कि कंपनी द्वारा युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही सच का पता चल पाएगा.