उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में टिहरी के व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव वापसी के लिए लगाई गुहार

उत्तराखंड सरकार ने पवन गुसाई के शव को भारत लाने के लिए विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर को पत्र लिखा है.

पवन सिंह गुसाईं
पवन सिंह गुसाईं

By

Published : May 10, 2020, 7:47 AM IST

Updated : May 10, 2020, 10:10 AM IST

टिहरी:उत्तराखंड के रहने वाले एक व्यक्ति की बांग्लादेश में मौत हो गई है. व्यक्ति के परिजनों ने उत्तराखंड और भारत सरकार से शव को वापस घर लाने की गुहार लगाई है. ताकि वे उसके अंतिम दर्शन कर उसका अंतिम संस्कार कर सकें.

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति का नाम पवन सिंह गुसाईं पुत्र स्वर्गीय सुंदर सिंह है, जो टिहरी जिले के जाखणी धार ब्लॉक के अंतर्गत म्यूडी गांव का रहने वाला था. गुसाईं हाल ही में कंपनी के काम से बंगाल्देश के ढाका में गया हुआ था, जहां बीती 8 मई को होटल में उसकी मौत हो गई. होटल प्रबंधन ने ही फोन पर गुसाई के घर वालों मौत की सूचना दी.

पढ़ें-हरिद्वार में शांतिकुंज प्रमुख और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज, दुष्कर्म और धमकी देने का आरोप

ग्रामीणों ने फोन पर बताया कि गुसाईं अपनी पत्नी अछेदी देवी और दो बेटों (संदीप-प्रदीप) के साथ दिल्ली में रहता था. गुसाई दिल्ली में ही कपड़े की एक बड़ी कंपनी में काम करता था. बिजनेस के सिलसिले में वह ढाका गया हुआ था, जहां गुसाई की अचानक मौत हो गई..

पवन सिंह का पासपोर्ट नंबर (T5617953) है. परिजनों ने प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पंवार और उत्तराखंड सरकार से शव को भारत लाने की मांग की है. प्रताप नगर के विधायक विजय सिंह पवार ने इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर को पत्र भेजकर पवन के पार्थिव शरीर को भारत लाने का अनुरोध किया हैं.

Last Updated : May 10, 2020, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details