उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापता नाबालिग से दुष्कर्म, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - tehri minor rape case

लापता नाबालिग लड़की को नई टिहरी पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, लड़की का मेडिकल कराने पर बलात्कार की पुष्टि हुई है. मामले में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.

tehri Police arrested two accused
लापता नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Jan 19, 2022, 10:59 PM IST

टिहरी: मंगलवार को गायब हुई नाबालिग लड़की के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी अलीम और अजरुदीन निवासी मंडावर बिजनौर को गिरफ्तार किया, साथ ही लड़की को ढूंढ निकाला. वहीं, लड़की का मेडिकल कराने पर पता चला की उसके साथ बलात्कार हुआ है.

बता दें कि नई टिहरी के बौराड़ी में अचानक एक 14 साल की लड़की मंगलवार को गायब हो गई, जिसे परिजनों ने काफी खोजा, लेकिन वह उसका पता नहीं चला. लापता लड़की के पिता ने नई टिहरी पुलिस थाने में उसकी लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने दारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए लड़की की खोजबीन शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:गबन मामले में सहकारी समिति का पूर्व सचिव गिरफ्तार, ₹59 लाख से ज्यादा फर्जीवाड़ा करने का आरोप

मामले में शक होने पर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की. जिसके आधार पर पुलिस ने दो लड़के अलीम ओर अजरुदीन निवासी मंडावर बिजनौर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद लड़की को बौराड़ी से बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाया.

मेडिकल में बलात्कार की पुष्टि हुई है. मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी आरोपी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details