उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में कोई नहीं रहेगा भूखा, नगर पालिका ने तैयार कीं 600 राशन किट - टिहरी न्यूज

टिहरी में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए नगर पालिका ने 600 राशन किट तैयार की हैं इन किटों में आटा, दाल, चावल और तेल समेत अन्य जरूरी सामान हैं.

टिहरी
टिहरी में बन रहे राशन किट.

By

Published : Apr 8, 2020, 2:23 PM IST

टिहरी:जिले में लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा समस्या दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले लोगों को हो रही है. इन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इनके पास खाना बनाने के लिए राशन नहीं है. ऐसे लोगों की मदद के लिए टिहरी नगर पालिका ने हाथ बढ़ाए हैं. नगर पालिक अपने स्तर पर ऐसे लोगों के लिए राशन किट तैयार कर रही है. किट में तेल, आटा, दाल, चावल, चीनी और चायपत्ती समेत अन्य सामान है.

लॉकडाउन की वजह से शहर की सीमाएं पूरी तरह से सील हैं. किसी को भी शहर से बाहर और अंदर नहीं आने-जाने दिया जा रहा है. लोगों के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए टिहरी नगर पालिका ने 600 राशन किट तैयार कराई हैं. किट तैयार करने का काम पालिका हॉल में हो रहा है.

पढ़ें-कोरोना को मात देने में जुटी गदरपुर नगर पालिका, शहर में कराया सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव

इन राशन किटों को खुद पालिका अध्यक्ष और सभासद गरीब वर्ग के लोगों को घर-घर जाकर बांटेंगे. साथ ही नगर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अगर कोई राशन से वंचित रहता है तो वह नगर पालिका में आकर राशन किट ले जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details