टिहरी:जिले में लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा समस्या दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले लोगों को हो रही है. इन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इनके पास खाना बनाने के लिए राशन नहीं है. ऐसे लोगों की मदद के लिए टिहरी नगर पालिका ने हाथ बढ़ाए हैं. नगर पालिक अपने स्तर पर ऐसे लोगों के लिए राशन किट तैयार कर रही है. किट में तेल, आटा, दाल, चावल, चीनी और चायपत्ती समेत अन्य सामान है.
लॉकडाउन की वजह से शहर की सीमाएं पूरी तरह से सील हैं. किसी को भी शहर से बाहर और अंदर नहीं आने-जाने दिया जा रहा है. लोगों के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए टिहरी नगर पालिका ने 600 राशन किट तैयार कराई हैं. किट तैयार करने का काम पालिका हॉल में हो रहा है.