टिहरी: 17 से 19 मार्च तक टिहरी झील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. टिहरी झील महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. उत्तराखंड में तीन दिवसीय टिहरी झील महोत्सव का आयोजन होना है.
इस बार झील महोत्सव में योगा, गंगा आरती, स्थानीय उत्पादों के कुकरी शो, मास्टर शेफ, स्थानीय परिधानों के फैशन शो, म्यूजिकल बैंड प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. टिहरी झील महोत्सव में सबसे खास आकर्षण लेजर लाइट शो रहेगा. इसके साथ ही कई एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कुमाऊं की खड़ी होली पर 'कोरोना' संकट, होल्यारों ने मास्क पहन खेली होली
टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों में जुटे डीएम ने अधिकारियों को कोटी कॉलोनी में मुख्य मैदान के समतलीकरण का आदेश दिया है. डीएम डॉ. वी षणमुगम ने कोटी कॉलोनी पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम के मुताबिक केनोइंग, क्याकिंग, वाटर स्पोर्ट्स, स्पीड बोटिंग, बनाना राइडिंग, हॉट एयर बलून, पैरा ग्लाइडिंग और स्कूबा डाइविंग जैसे एडवेंचर गेम सैलानियों को लुभाएंगे.
17 से 19 मार्च तक टिहरी झील महोत्सव जिलाधिकारी ने महोत्सव अयोजन स्थल पर स्थापित होने वाले केंद्रीय कंट्रोल रूम द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में कहा कि कंट्रोल रूम सिंगल विंडो सिस्टम के तहत काम करेगा. जो सैलानियों और कलाकारों को हर तरह की जानकारी मुहैया कराएगा.