उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोबरा-चांठी का निर्माण अंतिम चरण में, नए साल पर मिलेगी जनता को सौगात - टिहरी हिंदी न्यूज

डोबरा-चांठी पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. मार्च 2020 में पुल को प्रतापनगर की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे.

tehri dobra chanthi bridge
tehri dobra chanthi bridge

By

Published : Dec 20, 2019, 12:42 PM IST

टिहरी:प्रतापनगर की जनता को जल्द ही डोबरा-चांठी पुल की सौगात मिलने वाली है. पुल का निर्माण अंतिम चरण में है. अधिकारियों के मुताबिक, साल 2020 मार्च में पुल को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इस पुल का निर्माण 2005 में शुरू हुआ था. 725 मीटर लंबाई वाले इस पुल का लाभ प्रताप नगर के तीन लाख से अधिक जनसंख्या की आबादी को मिलेगा, डोबरा-चांठी पुल भारत का पहला हल्का भारी वाहन झूला पुल है.

नए साल में होगा पुल का उद्घाटन.

साल 2005 से शुरू हुए इस पुल के निर्माण में कई उतार-चढ़ाव आए. प्रताप नगर के विधायक विजय सिंह पंवार का कहना है कि पुल निर्माण से वो काफी खुश हैं. अब मार्च 2020 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस पुल का उद्घाटन करेंगे.

खास है पुल का डिजाइन

डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है. जिसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज हैं और 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांटी साइड है. पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 (साढ़े पांच) मीटर है, जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है. फुटपाथ पुल के दोनों ओर बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details