टिहरीः उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. ज्यादातर हादसे लापरवाही की वजह से सामने आए हैं. लिहाजा, तमाम प्रयासों के बावजूद भी हादसों पर लगाम नहीं लगाया जा सका है. पुलिस भी महज चालानी कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेती है. यही वजह है कि खुद डीएम को सड़क पर उतरना पड़ रहा है. जी हां, लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नियमों का पालन करवाने के लिए टिहरी डीएम सौरभ गहरवार आज सड़कों पर उतरे. इतना ही नहीं उन्होंने कई वाहनों के चालान भी किए.
Tehri DM Saurabh Gaharwar खुद सड़कों पर उतरे, पालिकाध्यक्ष समेत कई लोगों का किया चालान - सुमना रमोला की गाड़ी का चालान
टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार अपने अलग ही अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. कई बार डीएम गहरवार डॉक्टर की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं. जहां उन्होंने खुद ही मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया था. इस बार डीएम सौरभ गहरवार सड़कों पर उतरे और खुद ही लापरवाही चालकों के चालान किए. जिसमें चंबा पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला समेत कई अधिकारियों के वाहन भी शामिल रहे.
टिहरी में लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. जिसको लेकर डीएम खुद सड़क पर उतर गए हैं. आज डीएम सौरभ गहरवार ने खुद गाड़ियों के चालान किए. जिसमें कई सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के भी चालान शामिल रहे. उनके साथ चंबा नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला की गाड़ी का चालान भी किया. जिसमें पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला खुद बैठी हुई थीं. डीएम की कार्रवाई देख सुमना रमोला पानी-पानी हो गई.
ये भी पढ़ेंःफिर डॉक्टर की भूमिका में नजर आए टिहरी डीएम, 41 मरीजों का किया अल्ट्रासाउंड
टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सभी को जागरूक होना जरूरी है. अब उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है. लिहाजा, नियमित रूप से सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाएगा. नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने को कहा. ताकि, हादसों पर लगाम लगाई जा सके.