टिहरी: जी-20 सम्मेलन के लिए नरेंद्रनगर पहुंचे पहुंचे विदेशी डेलिगेट्स ओणी गांव का दौरा करेंगे. विदेशी डेलिगेट्स के ओणी गांव भ्रमण से पहले आज टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ओणी गांव पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने ओणी गांव में अंतिम चरण में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया.
इस दौरान टिहरी जिलाधिकारी ने सभी इकाइयों एवं मेन वेन्यू का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने साफ सफाई रखने की विशेष हिदायत दी. बता दें जी-20 के तहत ओणी गांव को स्मार्ट विलेज के लिए चयनित किया गया है. जिसमें सभी इकाइयों आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, फॉरेस्ट म्यूजियम, मिल्क कलेक्शन सेंटर, पॉलीहाउस, बर्तन बैंक, मिनी बैंक आदि को विकसित किया गया है. इसके साथ ही इनमें ग्रामीण परिवेश के साथ शहरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे गांव का सर्वांगीण विकास हो सके.