उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी CMO उड़ा रही हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां, आखिर कब होगी कार्रवाई? - टिहरी सीएमओ सुमन आर्या

टिहरी सीएमओ सुमन आर्या ने नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपनी सरकारी वाहन पर उत्तराखंड सरकार लिखवाया है. वहीं मामला सामने आने के बाद एआरटीओ ने जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है.

Tehri Latest News
टिहरी न्यूज

By

Published : Oct 15, 2020, 10:08 AM IST

टिहरी:जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुमन आर्या खुले आम हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही हैं. दरअसल, सीएमओ के सरकारी वाहन पर उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ है, जो हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.

CMO सुमन आर्या कर रही हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन.

बता दें, हाईकोर्ट नैनीताल कोर्ट ने याचिका संख्या 2112/2011 एमएस अरुण कुमार पर राज्य से सभी विभागों को एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि किसी भी तरह के सरकारी और अर्द्ध सरकारी वाहनों पर किसी तरह का नाम नहीं लिखा जाएगा. लेकिन टिहरी सीएमओ की गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ है. साथ ही वाहन के शीशे पर भी वीआईपी लिखा है.

पढ़ें- अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल

इस मामले में परिवहन विभाग के अधिकारी ने भी माना है कि किसी भी सरकारी अर्ध सरकारी वाहनों पर नाम लिखना नियम विरुद्ध है. फिर भी अधिकारी और कर्मचारी हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द जनपद में ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details