टिहरी: प्रतापनगर के मुखेम मोटर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई है. किशोर के घर में कोराम मचा हुआ है.
ग्रामीण प्रदीप पुंडीर ने बताया की गणेश राणा (17) दीनगांव निवासी अपनी छानी से बैल लेकर चराते हुए घर की तरफ आ रहा था. इस दौरान अचानक मुखेम से लंबगांव की तरफ आ रहे ट्रक ने गणेश राणा को कुचल दिया. गणेश राणा की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक ने बैल चरा रहे किशोर को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत
प्रतापनगर के मुखेम मोटर मार्ग पर किशोर बैल को चरा रहा था. ट्रक की टक्कर से उसकी मौत हो गई.
ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग की मौत
पढ़ें:युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट
गणेश कक्षा नौ का छात्र था. उसकी मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.