उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नीति और नियमों के फेर में फंसा तारादेवी का विस्थापन, सालों से लगा रहीं गुहार - टिहरी झील से सटा सरोट गांव

सरोट गांव की भूमिहीन तारा देवी का सालों से विस्थापन नहीं हो पाया है. तारा देवी इसके लिए अधिकारियों से लेकर विभागों के चक्कर काट चुकी हैं. मगर अब तक मामला सिफर ही निकला.

taradevi-of-sarot-village-has-been-demanding-displacement-and-rehabilitation-for-many-years
नीति और नियमों के फेर में फंसा तारादेवी का विस्थापन

By

Published : Sep 15, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 9:47 PM IST

धनौल्टी: टिहरी बांध की झील के बढ़ते जलस्तर से झील से सटे गांवों के लोगों में दहशत है. इनमें से सरोट गांव एक है. यहां की रहने वाली भूमिहीन तारा देवी लंबे समय से विस्थापन और पुनर्वास की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं. मगर अधिकारियों ने तारा देवी को नीतियों के फेर में ऐसा फेरा लगवाया कि आज तक तारा देवी बस विस्थापन और पुनर्वास की आस ही लगाये बैठी हैं.

केंद्र सरकार ने टीएचडीसी को टिहरी झील को 830 आरएल मीटर तक भरने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद अभी तक टिहरी बांध का जलस्तर 828.60 आरएल मीटर के पार पहुंच गया है. इससे पूर्व वर्ष 2013 में अत्यधिक बारिश से के चलते टिहरी झील का जलस्तर 828 मीटर के पार पहुंच गया था, जबकि बांध से 448 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. अब टिहरी झील के आसपास दर्जनों गांव के ग्रामीणों को डर सताने लगा है.

नीति और नियमों के फेर में फंसा तारादेवी का विस्थापन

पढ़ें-बेबी रानी के बहाने हरीश रावत का BJP पर निशाना, कहा- अपमानित कर मौर्य को हटाया

कनिष्ठ प्रमुख थौलधार ज्ञान सिंह ने बताया कि झील से सटे सरोट व उप्पू गांव के दो दर्जन परिवारों के घरों के नीचे झील का जलस्तर काफी करीब पहुंच गया है. अभी तक किसी ने भी इन परिवारों की सुध नहीं ली है. सरोट गांव की अनुसूचित जाति की भूमिहीन तारा देवी भी इन्हीं में से एक हैं, जो सालों से विस्थापन और पुनर्वास की मांग कर रही हैं. मगर आजतक उनका विस्थापन नहीं हो पाया है.

पढ़ें-हल्द्वानी में BJP जिलाध्यक्ष के घर में ब्लास्ट, पूरा इलाका दहला, खिड़की दरवाजे गेट ध्वस्त

वे कहती हैं अधिकारी हर बार विस्थापन नीति का हवाला देते हैं. तारा देवी ने बताया जब भी पुनर्वास विभाग से कोई भी अधिकारी गांव में आता है उनके सामने सभी समस्याएं रखी जाती हैं, मगर होता कुछ नहीं.

पढ़ें-हल्द्वानी में एक युवक और युवती ने लगाई फांसी, पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

वहीं, मामले में पुनर्वास विभाग के जन सम्पर्क अधिकारी एसएस पडियार ने बताया कि जिन भूमिहीन लोगों के पास धारा 4 से पूर्व का भूमिहीन कृषक प्रमाणपत्र हैं, पुनर्वास नीति के तहत उन लोगों का पुनर्वास किया जा रहा है. इसके बाद जिन भूमिहीन परिवारों का विस्थापन नहीं हो पाया है और वे झील के कारण खतरे की जद में हैं उनका भूगर्भीय विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर विस्थापन किया जाएगा. ऐसे जो भी परिवार हैं वे एक प्रार्थना पत्र अधिशासी अभियन्ता अवस्थापना खण्ड पुनर्वास को दें, जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 15, 2021, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details