उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल वेदर रोड निर्माण में सामने आईं खामियां, कार्यदायी संस्थाओं को दिया जाएगा नोटिस

ऑल वेदर रोड निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. ऑल वेदर रोड निर्माण के निरीक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रही है. कमेटी इसको लेकर एक रिपोर्ट भी तैयार करने में लगी हुई है.

ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य जारी

By

Published : Oct 23, 2019, 7:20 PM IST

टिहरीःगढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपद में ऑल वेदर रोड का कार्य तेजी के साथ जारी है. ऑल वेदर रोड निर्माण के निरीक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रही है. कमेटी ने ऑल वेदर रोड निर्माण में अनियमिताएं पाई हैं. जिसकी रिपोर्ट तैयार कर कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश जारी किया जाएगा.

ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य जारी

बता दें की गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपद में ऑल वेदर रोड का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. वहीं कुछ जगहों पर ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है. जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. वहीं लोगों ने पर्यावरणविदों को सड़क निर्माण में कई खामियों के बारे में बताया. जिसको लेकर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया और कोर्ट ने हाईपावर कमेटी का गठन किया.

पढ़ेःलोकसभा चुनाव में PM मोदी पर बरसी थी बाबा की कृपा, अब महाराष्ट्र CM ने भी जीत के लिए टेका मत्था

वहीं कमेटी ने जब पूरे क्षेत्र का दौरा किया तो कमेटी को कई खामियां नजर आई. कमेटी का कहना है कि ऑल वेदर रोड परियोजना में सबसे बड़ी परेशानी अनियंत्रित हिल कटिंग और जगह-जगह डंप किया जा रहा मलबा है. ऐसे में एजेंस्यां एक जगह कटिंग कर सड़कों को दूरुस्त नहीं कर रही, इससे स्थानीय निवासियों समेत यहां आने वाले यात्री परेशान हैं. कमेटी हर इलाके मे जा कर लोगों की परेशानियों को भी सुन रही है. 12 सदस्यीय कमेटी इस संबंध में रिर्पोट भी तैयार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details