उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टी में बोल्डर गिरने से दुकान और बाइक क्षतिग्रस्त, कोई जनहानि नहीं - Monsoon

शनिवार सुबह जौनपुर मुख्यालय थत्युड़ के बाजार में पहाड़ी से एक बोल्डर टूटकर एक दुकान पर आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से दुकान व बाहर खड़ी दो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Dhanaulti
धनौल्टी में बोल्डर गिरने से दुकान और बाइक क्षतिग्रस्त

By

Published : Jul 18, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 8:29 PM IST

धनौल्टी: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में लोगों को अब भूस्खलन का डर भी सताने लगा है. शनिवार सुबह जौनपुर मुख्यालय थत्युड़ के बाजार में पहाड़ी से एक बोल्डर टूटकर एक दुकान पर आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से दुकान व बाहर खड़ी दो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

बता दें कि आज सुबह जौनपुर मुख्यालय थत्युड़ के बाजार में बारिश के कारण पहाड़ी से एक बोल्डर का तुकड़ा टूटकर एक दुकान पर आ गिरा. बोल्डर इतना भारी था कि दुकान की छत तोड़कर सड़क पर खड़ी दो बाइक भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, घटना के समय दुकानदार कमल नयन भट्ट को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

धनौल्टी में बोल्डर गिरने से दुकान और बाइक क्षतिग्रस्त

पढ़े-डिजिटल गैप कम करेंगे, अंतिम पंक्ति तक नेट की सुविधा होगी : निशंक

वहीं, इस घटना कि सूचना अन्य व्यापारियों द्वारा पुलिस दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और इसकी जानकारी उच्चस्तरीय अधिकारियों को दी. वहीं, व्यापार मंडल थत्युड़ के अध्यक्ष दीपक सजवाण ने घटना के बाद पीड़ित व्यापारी को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details