टिहरी: नगर में सचिव अमित नेगी सहित अन्य अधिकारियों ने निर्माणाधीन डोबरा चांठी पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि डोबरा चांठी पुल का निर्माण मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी को आवश्यक निर्देश भी दिए. वहीं प्रभारी सचिव ने संबंधित अधिकारियों से पुल की प्रगति रिपोर्ट से उन्हें जल्द से जल्द अवगत कराने के आदेश भी दिए.
2020 तक पूरा हो जाएगा डोबरा चांठी पुल का निर्माण, इस वजह से मिलेगी अलग पहचान - टिहरी की खबर
सचिव अमित नेगी ने निर्माणाधीन डोबरा चांठी पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
बता दें कि जिले के प्रभारी सचिव अमित नेगी ने निर्माणाधीन डोबरा चांठी पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने पुल निर्माण के संबंध में सचिव नेगी से मुलाकात की. वहीं चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एसके राय का कहना है कि पुल का निर्माण 130 मीटर तक हो चुका है और उसमें डायट प्लेट जोड़ना शेष बचा है, जो सितंबर महीने तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने पुल का निर्माण 2020 तक हो जाने का आश्वासन भी दिया है. वहीं प्रभारी सचिव ने पुल के निर्माण कार्य पर संतोष भी जताया. उन्होंने निर्देश दिए कि पुल का निर्माण समय पर किया जाए. साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान भी रखा जाए.
वहीं इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी. टिहरी झील के ऊपर बन रहा डोबरा चांठी पुल लगभग 440 मीटर लम्बा पोरटेबल सस्पेंशन ब्रिज है. इस पुल के निर्माण को लेकर पहली बार ऐसी तकनीक से काम किया जा रहा है, जो रोप को एक तरफ से पकड़ कर दूसरी तरफ चांठी वाली साइड तक कैटवाक के सहारे ले जाता है, जो अपने आप में एक नई तकनीकी है.