उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल में दलित युवक ने तोड़ा दम, शादी समारोह में दबंगों ने की थी पिटाई

टिहरी के बसाड़ गांव में शादी समारोह में पहुंचे दलित युवक को 9 दिन पहले दबंगों ने बुरी तरह पीटा था. रविवार को इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

रोते-बिलखते जितेंद्र के परिजन.

By

Published : May 5, 2019, 7:42 PM IST

Updated : May 5, 2019, 8:35 PM IST

टिहरी: विकासखंड जौनपुर के बसाड़ गांव में शादी समारोह में पहुंचे एक दलित युवक को कुछ दबंगों ने बुरी तरह से पीटा था. घटना के 9 दिनों तक जिंदगी-मौत से जूझने के बाद युवक ने देहरादून के एक अस्पताल में रविवार शाम दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

रोते-बिलखते जितेंद्र के परिजन.

दरअसल, 26 अप्रैल को श्रीकोट निवासी दलित युवक जितेंद्र दास शादी समारोह में पहुंचा था. जितेंद्र खाना निकालकर कुर्सी में बैठकर खाने लगा. आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर गांव के कुछ दबंगों ने जितेंद्र दास की बुरी तरह से पिटाई कर दी. 23 वर्षीय घायल प्रदीप को थातुड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन, उसकी हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया. 9 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार रविवार को जितेंद्र ने दम तोड़ दिया. जितेंद्र दास पुत्र स्व. सेवक दास अपने घर का कमाने वाला इकलौता बेटा था.

तहरीर.

पुलिस ने बताया की मृतक जितेंद्र दास की बहन कुमारी पूजा ने 29 अप्रैल को बसाड़ गाव के गजेंद्र, हरबीर, हुकम सिंह, सोबन सिंह, कुशल, गंभीर समेत एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर के मुताबिक गांव के लोगों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी दी थी. तहरीर के आधार पर टिहरी जिले के कैंपटी पुलिस थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 5, 2019, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details