टिहरी:क्षेत्र की आंतरिक सड़कों का डामरीकरण एक माह के भीतर ही उखड़ने लगा है. स्थानीय लोगों ने मार्ग पर किए डामरीकरण की गुणवतता पर सवाल उठाए हैं. वहीं लोनिवि के ईई केएस नेगी ने कहा कि यदि सड़क की गुणवत्ता खराब होगी तो ठेकेदार का भुगतान रोका जाएगा.
बता दें कि लंबे समय से गड्ढा युक्त बनी नगर क्षेत्र की आंतरिक सड़कों को दुरुस्त करने के लिए पालिका ने सड़कों के हॉट मिक्स डामरीकरण के लिए करीब छह करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा था. लेकिन इसकी स्वीकृति नहीं मिल पाई. पालिका ने अपने संसाधनों से 85 लाख की लागत से खस्ताहाल बनी 10 किमी सड़कों के डामरीकरण और पैचवर्क का कार्य इसी माह प्रथम सप्ताह में लोनिवि से शुरू कराया. लेकिन 15 दिन के भीतर ही डामर उखड़ने लगा है. जिससे लोगों में पालिका की कार्यप्रणाली पर रोष बना हुआ है.