उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे ताछला में मलबा आने से बाधित, दोनों ओर वाहनों की लगी कतारें - गंगोत्री राजमार्ग-94 मलबा आने से बंद

ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने के कारण मार्ग बंद हो गया है. सूचना पर पहुंची स्थानीय प्रशासन मार्ग को खोलने के काम में लगे हुए है.

road closed
राजमार्ग बंद

By

Published : Aug 10, 2020, 1:17 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 2:28 PM IST

टिहरी:ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर पहाड़ी से भारी मलबा आने से ताछला में मार्ग बाधित हो गया है. जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे ताछला में मलबा आने से बाधित.

मॉनसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर पहाड़ी से भारी मलबा आने से ताछला में मार्ग बाधित हो गया है. पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. प्रशासन ने ऑल वेदर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी को तुरंत मलबा हटाने के निर्देश दिए गए हैं. जेसीबी मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाने में लगी है. क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:रुद्रप्रयाग: बोल्डर गिरने से दो घटनाओं में दो लोगों की मौत

बता दें कि, ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नरेंद्र नगर के कुमार खेड़ा, हिंडोलाखाल, ताछला और आम सेरा में बरसात के दिनों में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित होता रहता है. जिससे यात्रियों को परेशानी होती है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details