टिहरी:ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर पहाड़ी से भारी मलबा आने से ताछला में मार्ग बाधित हो गया है. जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.
मॉनसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर पहाड़ी से भारी मलबा आने से ताछला में मार्ग बाधित हो गया है. पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. प्रशासन ने ऑल वेदर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी को तुरंत मलबा हटाने के निर्देश दिए गए हैं. जेसीबी मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाने में लगी है. क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.