टिहरी:दूरदर्शन के पंजाबी चैनल पर संचालित केकेएचडी (किसमें कितना है दम) की गायन प्रतियोगिता में प्रतापनगर के रमोल गांव निवासी रणदीप रमोला ने ट्रॉफी जीतकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने रैप गायन में फिनाले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अपने नाम की. खास बात यह है कि इसी शो की डांस प्रतियोगिता के फिनाले में भी उनका चयन हुआ था. जिसमें वह उपविजेता रहे.
प्रतापनगर क्षेत्र के रमोल गांव निवासी प्रतिभा संपन्न युवा रणदीप रमोला ने 'किसमे कितना दम है' शो के ग्रैंड फिनाले में खिताब अपने नाम किया. उन्होंने बताया कि फिनाले जीतने पर उन्हें आयोजकों की ओर से अवॉर्ड, प्रमाण पत्र और इनाम की धनराशि 3100 रुपये का चेक भी दिया गया.
रमोला ने बताया कि उन्हें गायिकी और डांस का बचपन से ही शौक है. लॉकडाउन के दौरान जुलाई माह में 'किसमें कितना है दम' शो के रियलिटी डांस शो के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें उन्होंने प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया. 2 अक्टूबर को पंजाब के धुरी शहर में आयोजित फिनाले में देशभर के प्रतिभाग वहां पहुंचे थे. उनका चयन फाइनल शो के लिए डांस और रैप गायन के लिए हुआ. गायन में वह विजेता और डांस में उप विजेता बने.