उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

17 दिसंबर को थौलधार दौरे पर रहेंगे CM धामी, प्रशासनिक अमला से लेकर नेतागण तैयारी में जुटे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के थौलधार दौरे की तैयारियों को लेकर विधायक प्रीतम सिह पंवार की अध्यक्षता में बैठक (pritam singh panwar held meeting) हुई. जिसमें अधिकारी से लेकर पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक में एसडीएम अपूर्वा सिंह और पीडी आनंद भाकुनी ने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी.

pritam singh panwar held meeting
विधायक प्रीतम सिह पंवार की अध्यक्षता में बैठक

By

Published : Dec 13, 2021, 10:05 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 10:58 PM IST

धनौल्टीःमुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के आगामी 17 दिसंबर को थौलधार दौरे (cm pushkar dhami thauldhar visit) पर रहेंगे. उनके दौरे को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है. इसी कड़ी में धनौल्टी विधायक प्रीतम सिह पंवार की अध्यक्षता में अधिकारी और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें अधिकारियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी देते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं, उन्होंने हैलीपेड का भी निरीक्षण किया.

इस बैठक में टिहरी एसडीएम अपूर्वा सिंह, पीडी आनंद भाकुनी, बीजेपी के विधानसभा धनौल्टी प्रभारी राजेंद्र जुयाल, मंडस अध्यक्ष रामचंद्र समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे. जबकि, बैठक में एसडीएम अपूर्वा ने राजस्व विभाग, लोनिवि, विद्युत विभाग, जल निगम, जल संस्थान समेत अन्य अदकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. विधायक प्रीतम पंवार ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र की कार्य योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया.

प्रीतम सिह पंवार की अध्यक्षता में बैठक.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड लौटे 224 यात्री लापता, स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस तक खोजबीन में जुटी

मंडल अध्यक्ष रामचंद्र खंडूड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष मुख्म रूप से थौलधार विकासखंड मे आईटीआई में ट्रेड संचालित करने, ट्रामा सेंटर को उपकरणों समेत शुरू करने स्यांसू-मठियाली पुल बनाने के साथ-साथ विकासखंड की न्याय पंचायत वार सड़कों, विद्यालयों और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मांग रखने पर कार्य योजनाओं की रूप रेखा तैयार की गई. ताकि सभी क्षेत्रों को मुख्यमंत्री जी के दौरे का लाभ मिल सके.

लोगों ने सीएम से शिकायत करने की चेतावनी दी तो हरकत में आया अमलाःवहीं, लोगों ने एसडीएम को ऑलवेदर रोड निर्माण में लगी एबीसीआई एवं सहयोगी कंपनी स्वर्ण जंयती की ओर से अनियोजित रूप से की जा रही डंपिंग जोनों के संबंध में शिकायती पत्र सौंपा.

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कंपनी ने जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे. जिस पर एसडीएम ने बीआरओ के अधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और समस्याओं के जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Dec 13, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details