धनौल्टीःमुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के आगामी 17 दिसंबर को थौलधार दौरे (cm pushkar dhami thauldhar visit) पर रहेंगे. उनके दौरे को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है. इसी कड़ी में धनौल्टी विधायक प्रीतम सिह पंवार की अध्यक्षता में अधिकारी और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें अधिकारियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी देते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं, उन्होंने हैलीपेड का भी निरीक्षण किया.
इस बैठक में टिहरी एसडीएम अपूर्वा सिंह, पीडी आनंद भाकुनी, बीजेपी के विधानसभा धनौल्टी प्रभारी राजेंद्र जुयाल, मंडस अध्यक्ष रामचंद्र समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे. जबकि, बैठक में एसडीएम अपूर्वा ने राजस्व विभाग, लोनिवि, विद्युत विभाग, जल निगम, जल संस्थान समेत अन्य अदकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. विधायक प्रीतम पंवार ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र की कार्य योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड लौटे 224 यात्री लापता, स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस तक खोजबीन में जुटी