टिहरी: रोमांच के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. अब जलक्रीड़ा के आधुनिक उपकरणों के साथ रोमांच करने के लिए पर्यटकों को गोवा, भोपाल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडिंग के बाद अब टिहरी बांध की झील में फ्लाईबोर्ड की सुविधा भी मिलने लगेगी. यही नहीं अगले महीने से टिहरी झील में आलीशान क्रूज बोट का भी पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे. कोटी कालोनी में एडवेंचर स्पोर्टस , बोटिंग की सफलता के बाद टाडा (टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण) टिहरी बांध की झील में तीन नए बोटिंग प्वाइंट भी विकसित कर रहा है.
बीते एक दशक में टिहरी बांध की झील साहसिक पर्यटन का बड़ा गंतव्य बनकर उभर रहा है. टीएचडीसी ने टिहरी बांध की झील में दो बार टिहरी वाटर स्पोटर्स कप का सफल आयोजन किया है. पहले टिहरी झील में सिर्फ हल्की-फुल्की बोटिंग गतिविधियां होती थी, अब धीरे-धीरे इनमें इजाफा होने लगा है. वॉटर स्कूटर, स्पीड बोट के बाद टिहरी झील में मरीना, हाउस बोट और पैरासेलिंग गतिविधियां कराई जा रही हैं.
पढ़ें-‘टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल‘ में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने दिखाए करतब, देंखे वीडियो
यही नहीं बीते सप्ताह पर्यटन विभाग ने टिहरी एक्रो फेस्टिवल का सफल आयोजन किया. इसमें प्रतापनगर से कोटी कालोनी तक विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रैक पर पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया गया. जिसमें 20 से अधिक देशों के पैराग्लाइडर्स ने शिरकत की. अब पर्यटन विभाग और टाडा मिलकर टिहरी झील को विश्व स्तरीय साहसिक गंतव्य बनाने के लिए कार्य करने में जुट गया है. टाडा ने टिहरी झील में दो फ्लाईबोर्ड उतारने की निविदा आमंत्रित की है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक झील में फ्लाईबोर्ड की सवारी कर पर्यटक नए रोमांच का आनंद उठाएंगे.