उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोमांच के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, टिहरी झील में फ्लाईबोर्ड और क्रूज बोट उतारने की तैयारी

Flyboard in Tehri Lake टिहरी झील में दो फ्लाईबोर्ड उतारने की निविदा आमंत्रित की गई है. जिसके बाद इस माह के अंत तक झील में फ्लाईबोर्ड की सवारी कर पर्यटक नए रोमांच का आनंद उठाएंगे. इसके साथ ही झील में क्रूज बोट उतारने की भी तैयारी है.

Flyboard in Tehri Lake
रोमांच के शौकीनों के लिए अच्छी खबर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2023, 3:22 PM IST

टिहरी: रोमांच के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. अब जलक्रीड़ा के आधुनिक उपकरणों के साथ रोमांच करने के लिए पर्यटकों को गोवा, भोपाल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडिंग के बाद अब टिहरी बांध की झील में फ्लाईबोर्ड की सुविधा भी मिलने लगेगी. यही नहीं अगले महीने से टिहरी झील में आलीशान क्रूज बोट का भी पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे. कोटी कालोनी में एडवेंचर स्पोर्टस , बोटिंग की सफलता के बाद टाडा (टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण) टिहरी बांध की झील में तीन नए बोटिंग प्वाइंट भी विकसित कर रहा है.

बीते एक दशक में टिहरी बांध की झील साहसिक पर्यटन का बड़ा गंतव्य बनकर उभर रहा है. टीएचडीसी ने टिहरी बांध की झील में दो बार टिहरी वाटर स्पोटर्स कप का सफल आयोजन किया है. पहले टिहरी झील में सिर्फ हल्की-फुल्की बोटिंग गतिविधियां होती थी, अब धीरे-धीरे इनमें इजाफा होने लगा है. वॉटर स्कूटर, स्पीड बोट के बाद टिहरी झील में मरीना, हाउस बोट और पैरासेलिंग गतिविधियां कराई जा रही हैं.

पढ़ें-‘टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल‘ में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने दिखाए करतब, देंखे वीडियो

यही नहीं बीते सप्ताह पर्यटन विभाग ने टिहरी एक्रो फेस्टिवल का सफल आयोजन किया. इसमें प्रतापनगर से कोटी कालोनी तक विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रैक पर पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया गया. जिसमें 20 से अधिक देशों के पैराग्लाइडर्स ने शिरकत की. अब पर्यटन विभाग और टाडा मिलकर टिहरी झील को विश्व स्तरीय साहसिक गंतव्य बनाने के लिए कार्य करने में जुट गया है. टाडा ने टिहरी झील में दो फ्लाईबोर्ड उतारने की निविदा आमंत्रित की है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक झील में फ्लाईबोर्ड की सवारी कर पर्यटक नए रोमांच का आनंद उठाएंगे.

पढ़ें-टिहरी में पांच दिवसीय अंतराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी

जिला पर्यटन अधिकारी व टाडा के एसीईओ अतुल भंडारी ने कहा झील में फ्लाईबोर्ड उतारने की योजना तैयार है. क्रूज बोट की असेंबलिंग का कार्य अंतिम चरण में है. कोटी कालोनी के अलावा डोबरा पुल, पीपलडाली और कोटेश्वर झील में नए बोटिंग प्वाइंट बनाने की कवायद चल रही है. विभाग ने 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की जेटी के लिए भी टेंडर निकाले हैं, जो कोटी कॉलोनी बोटिंग प्वाइंट के विस्तार और नए बोटिंग प्वाइंट पर प्लेटफार्म बनाने के काम आएगी.

पढ़ें-टिहरी झील में 24 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल, एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के बन रहा आकर्षण का केंद्र


क्या है फ्लाईबोर्ड:फ्लाईबोर्ड हाइड्रोफ़्लाइटिंग डिवाइस का एक ब्रांड है. यह हाइड्रोफ्लाइंग नामक खेल के लिए प्रयोग में लाया जाता है. फ्लाईबोर्ड को हवा में चलाने के लिए व्यक्ति उपयोग में लाता है. फ्लाईबोर्ड सवार एक जलयान से एक लंबी नली से जुड़े बोर्ड पर खड़ा होता है. नीचे जेट नोजल वाले जूतों की एक जोड़ी पर दबाव के साथ पानी डाला जाता है, जो सवार को हवा में करीब 22 मीटर (72 फीट) तक उड़ने में सहायता करने के साथ ही पानी में सिर के बल गोता लगाने के लिए जोर प्रदान करता है. किशोर से लेकर वयस्क फ्लाईबोर्ड का खूब पसंद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details