टिहरी:पुष्कर सिंह धामी को लेकर की गई ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा (Astrologer Umadhar Bahuguna) की भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित हुई है. उमाधर बहुगुणा ने कहा था कि पुष्कर सिंह धामी की गृहदशा उनके पक्ष में है. धामी की कुंडली में राजयोग है. उमाधर बहुगुणा ने ईटीवी भारत पर पहले ही कह दिया था कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही बनेंगे.
खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी अलाकमान और सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने पुष्कर सिंह धामी को ही सीएम चुना है. ऐसे में ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने ईटीवी भारत पर खुशी जाहिर की है. बता दें, ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने 7 मार्च को भविष्यवाणी की थी कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी और उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
सच साबित हुई ज्योतिषाचार्य उमाधर बहगुणा की भविष्यवाणी. टिहरी गढ़वाल निवासी ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने कहा था कि विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के सितारे काफी अच्छे हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली देखी थी. उनकी ग्रह चाल इस समय काफी अच्छी बताई थी और उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से भाजपा की सरकार बनने की बात कही थी.
पढ़ें- उत्तराखंड के इस ज्योतिषाचार्य ने की ऐसी भविष्यवाणी, हरीश रावत की उड़ेगी नींद, धामी होंगे खुश
अबतक कई भविष्यवाणी हुईं सच:आचार्य उमाधर बहुगुणा के अनुसार उन्होंने अबतक जितनी भी भविष्यवाणी की हैं, वे सभी सही साबित हुई हैं. बहुगुणा का दावा है कि इससे पहले उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा के लिए भविष्यवाणी की थी, वह सच साबित हुई थी. वहीं, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के पिछले चुनाव में ट्रम्प के लिए भी भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई. उमाधर बहुगुणा ने कहा कि उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी कि एलके आडवाणी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे, सही साबित हुई थी.