टिहरी: पहाड़ों में युवाओं को नशे की सप्लाई करने वाले तस्कर को टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि पुलिस को बादशाहीथौल के पास एक व्यक्ति को स्मैक की सप्लाई की सूचना मिली. जिस पर SOG व थाना चंबा पुलिस की 2 टीमों का गठन किया गया. गठित टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गणेश चमोली, निवासी सेमलता रानीचौरी थाना चंबा को गिरफ्तार किया. तस्कर से करीब 5.57 ग्राम स्मैक बरामद की गई.
पूछताछ में गणेश चमोली ने बताया कि उसे लॉकडाउन से नशा करने की आदत पड़ी. जिसके बाद वह टिहरी जिले के चंबा व आसपास के स्थानीय युवकों को भी स्मैक बेचने लगा. जिससे उसे अच्छा फायदा होने लगा. आरोपी के खिलाफ स्मैक की सप्लाई करने के संबंध में थाना नई टिहरी में भी अभियोग पंजीकृत है. जिसमें यह वांछित चल रहा है. आरोपी से बरामद स्मैक की कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी जा रही है.