टिहरी:विद्युत विभाग सौभाग्ययोजना के तहत हर गांव में बिजली पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे कर रहा है. विभाग का दावा है कि आजादी के बाद से आज तक दूर-दराज के जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी वहां बिजली पहुंचाई गई है. जिसके तहत विभाग ने 12,400 नये कनेक्शन दिये हैं. वहीं बात अगर पिनस्वाड गांव की करें तो यहां के लोग विद्युत विभाग के इन दावों से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की शिकायत करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.
सौभाग्य योजना के तहत विद्युत विभाग जिन गांवों में बिजली पहुंचाने की बात कर रहा है उन्हीं गांवों के ग्रामीण विभाग की कार्यशैली से नाखुश और परेशान हैं. ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांवों में जिन जगहों पर बिजली के पोल लगाने के लिए सर्वे किया गया था विभाग ने उसके विपरीत काम किया.