टिहरीःउत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश और लैंडस्लाइड होने से प्रदेश की कई सड़कें बंद हैं. ऐसे में पहाड़ों की ओर राशन, सब्जी जैसे जरूरी सामानों की सप्लाई ठप हो गई है. इतना ही नहीं अब पेट्रोल-डीजल की किल्लत भी होने लगी है. ऐसा ही नजारा चंबा में देखने को मिल रहा है. जहां ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद होने से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी लाइनें लग रही है.
दरअसल, बीती शुक्रवार रात को तेज बारिश होने के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर फकोट के पास सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग बंद कर दिया है. जिससे बड़े वाहनों को ऋषिकेश-देहरादून-मसूरी-धनोल्टी-चंबा आने में काफी समय लग रहा है. ऐसे में चंबा पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल की किल्लत होने लगी है.