धनौल्टी:ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 के रमोल गांव के पास देर रात एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाल कर 108 की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि, ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 के कंडीसौड़ के रमोल गांव के पास बीते देर रात एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि डंपर में चालक सहित 2 लोग सवार थे. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.