उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर खाई में गिरा डंपर, एक की मौत, एक घायल

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

dumper fell into a ditch
डंपर खाई में गिरा

By

Published : Aug 19, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Aug 19, 2021, 11:44 AM IST

धनौल्टी:ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 के रमोल गांव के पास देर रात एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाल कर 108 की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि, ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 के कंडीसौड़ के रमोल गांव के पास बीते देर रात एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि डंपर में चालक सहित 2 लोग सवार थे. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें:ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर पुश्ते गिरने से ग्रामीणों में रोष, गुणवत्ता पर उठाए सवाल

वहीं मृतक का नाम बबलू (19) पुत्र मन बहादुर बरदिया बताया जा रहा है. जो नेपालगंज रोपड़िया का मूल निवासी है और हाल में सुरीठांग चिन्यालीसौड़ में रहता था. हादसे में घायल चालक का नाम पंकज (36) पुत्र सकल लाल है, जो पोरागांव पीपलमंडी चिन्यालीसौड़ का रहने वाला है. मौके पर तहसीलदार किशन सिह महन्त पहुंच गए हैं.

Last Updated : Aug 19, 2021, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details