पौड़ी: जिले की नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे (newly appointed Tehri SSP Shweta Choubey) ने आज कार्यभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक (Police officers meeting regarding law and order) ली. बैठक में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
एसएसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में नवनियुक्त एसएसपी ने पुलिस के तीन मूलभूत कार्य अपराध की रोकथाम, यातायात व्यवस्था और शांति व्यवस्था के बारे में बताया. उन्होंने सभी प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए. वहीं, सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अधीनस्थों को साथ लेकर टीम भावना से कार्य करने को कहा.
ये भी पढ़ें:UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, आरोपियों की जमानत के खिलाफ HC जाएगी एसटीएफ