उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी की नवनियुक्त SSP श्वेता चौबे ने संभाला कार्यभार, पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर दिए निर्देश - साइबर टोल फ्री नंबर 1930

नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे ने कार्यभार संभालते ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 29, 2022, 10:28 PM IST

पौड़ी: जिले की नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे (newly appointed Tehri SSP Shweta Choubey) ने आज कार्यभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक (Police officers meeting regarding law and order) ली. बैठक में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

एसएसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में नवनियुक्त एसएसपी ने पुलिस के तीन मूलभूत कार्य अपराध की रोकथाम, यातायात व्यवस्था और शांति व्यवस्था के बारे में बताया. उन्होंने सभी प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए. वहीं, सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अधीनस्थों को साथ लेकर टीम भावना से कार्य करने को कहा.
ये भी पढ़ें:UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, आरोपियों की जमानत के खिलाफ HC जाएगी एसटीएफ

एसएसपी ने साइबर क्राइम की शिकायतों का निस्तारण (Redressal of cybercrime complaints) करने और साइबर टोल फ्री नंबर 1930 (Cyber Toll Free Number 1930) पर कॉल करने के लिए आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए. वहीं, अपराधों की रोकथाम एवं निवारण के बारे में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया. एसएसपी ने कहा सभी पुलिस अधिकारी अपने थाना क्षेत्र में सभी कर्मचारियों की प्रतिदिन कार्य प्रगति समीक्षा करेंगे, ताकि पुलिस को कर्तव्यों के प्रति अधिक जवाबदेह बनाया जा सके.

एसएसपी ने महिला संबंधित अपराधों पर थानों में गठित महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करने और अपने थाना क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर जागरुकता अभियान चलाने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details